Wednesday, June 25, 2008

पल

Pal

Inspired from: याद आयेंगे ये पल from movie पल , and then Indian Idol version of it.

On the occasion of Thanks-giving-treat to our seniors; I am adding 3 more stanzas to the original version.
Dedicated to all our seniors who helped us a lot in our life at CSE, IIT Bombay.

@All seniors: Thanks a lot ... And have a great way ahead.

पल

हम रहे या ना रहे कल
कल, याद आयेंगे ये पल
पल, ये है प्यार के पल
चल आ मेरे संग चल

चल, सोचे क्या
छोटी सी है जिंदगी
कल, मिल जाए
तो होगी खुशनसीबी

हर मुश्किल मे साथी मिले तुम
किस्मत थी वो हमारी
भूल ना पाए तुम्हे कभी भी
ओ मेरे हमराही ...

राह अलग हो जाएगी कलसे
जुदा ना होगे फिर भी
दिल से बंधे है यारी के रिश्ते
तुटे ना ये कभी भी...

लाख कमाए, आगे बढकर
चाहे हम जितना भी
यहा जो पाया, मिले कही ना
धुण्डा सारा जहॉं भी ...

हम रहे या ना रहे कल
कल, याद आयेंगे ये पल